कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। पुराने बस स्टैंड स्थित दुर्गा मन्दिर के सामने नल कनेक्शन की पाइप लाइन फूटने से घंटो पानी व्यर्थ बहता रहा। इसी जगह दो स्थान पर लाइन फूट जाने से काफी मात्रा मे पानी बहता रहा। जिससे सडक पर कीचड ही कीचड हो गया। लोगो ने नगर पंचायत से पाइप लाइन दुरूस्त करने की माग की है, ताकि व्यर्थ पानी न बहे।
