संतोष गोस्वामी

भौंरासा। माँ नर्मदा नदी के तट औमकारेशवर से मा नर्मदा का जल लेकर बाबा भँवरनाथ कावड यात्रा के सदस्य पैदल 125 किलो मीटर दूर की दुरी तय कर आज यात्रा नगर मे पहुची जिसका नगर मे अनेक सामाजिक और राजनीति संगठनो के द्वारा जगह-जगह पर मंच बना कर पुष्प वर्षा की कावड यात्रा नगर के प्रमुख द्वार भौंरासा फाटा से नगर में प्रवेश किया।
जो चौपडा से होते हुए बस स्टैंड पंढरीनाथ मंदिर एम जी रोड छोटा हनुमान चौक रपट बडा हनुमान चौक नृसिंह मंदिर श्री गणेश चौक माली मंदिर माली पुरा होते हुए टंकी चौहराहोते हुए बाबा भँवरनाथ मन्दिर प्रागंण पहुची जहा पर नगर परसाई मनोज जोशी व स्थान धारी पुजारी चंद्रशेखर शर्मा के द्वारा वेदीक मंत्रोच्चारण के साथ सभी कवडीयो का भगवान मनकामनेशवर ओर बाबा भँवरनाथ महराज का माँ नर्मदा के जल से जला अभिषेक किया गया ओर बाबा से पुरे नगर व क्षेत्र में सुख समृद्धि और प्रगती हो एसी मनोकामना लिए प्रति वर्ष नगर से बाबा भँवरनाथ महराज से आशीर्वाद लेकर औमकारेशवर से माँ नर्मदा का पवीत्र जल अपनी कावड मै भर कर पैदल ही यहां यात्रा पुरी करते है नगर व क्षेत्र वासीयो की सुख सुखसमृद्धि अच्छी वर्षा हो सभी लोग खुशहाल हो एसी कामना सभी कावड यात्री द्वारा कि गई ईस अवसर पर बडी संख्या मे भक्त जन उपस्थित थे सभी ने महा आरती व महाप्रसाद सादी का अंनद लिया वही शाम को बाबा भँवरनाथ कावड यात्रीयों के द्वारा शाही सवारी का भी आयोजन किया गया जिसमे सवारी के आगे बैंड बाजे ढोल तासे भुतो की टोली उज्जैन की मशहूर पार्टी के सांस्कृतिक कार्यकृम भी है ओर अखाडे मुख्य रूप से शाही सवारी के आकर्षण होगे पुलिस थानाध्यक्ष द्वारा शाही सवारी को लेकर पुरे नगर मे अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए है वही खुद थानाध्यक्ष के के सिह भी पुरे यात्रा मे पैदल ही घुम घुम कर सुरक्षा का जायजा लेते रहते है।