काव्यांजलि से देंगे स्व.उपाध्याय को श्रधांजलि
सोमेश उपाध्याय

बागली। आज पुंजापुरा रोड़ स्थित सन्त साई एकेडमी मेंअभिव्यक्ति मंच एव.शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ शिक्षक स्व.जगदीश चन्द्र उपाध्याय के 20 वे पुण्यस्मरण दिवस पर काव्यांजलि व विशिष्ठ सेवा सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन रखा गया है!मंच के वारिस अली ने बताया कि कार्यक्रम में छतरपुरा की चेम्पियन शाला में उत्कृष्ठ कार्य हेतु शिक्षक हेमेंद्र शिवहरे व सत्यनारायण भाटी और बागली थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी को सम्मानित किया जावेगा!गौरतलब है कि स्व.उपाध्याय सत्यवादी तथा कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने निजी हितों का परित्याग कर सदैव परमार्थ का पथ अपनाया।वे चाटुकारिता के कट्टर विरोधी रहे तथा बागली नगर की खेल प्रतिभाओं को पूरा अवसर दिया !आयोजन में विशिष्ठजनों के साथ ही शिक्षक,जनप्रतिनिधि,अभिभाषक,पत्रकार व विषिष्ठजन भाग लेंगे!उक्त जानकारी प.राकेश नागोरी ने दी!