चालानी कार्रवाई से बचने के लिए कई डंपर चालकों ने अपने डंपर को लगाए सड़क किनारे
चालानी रसीद दिखाओ और आगे बढ़ो नेमावर से लेकर सभी थानों के पुलिस से मुस्तैद
खातेगांव पुलिस ने 200 डंपर के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 11 लांख रुपए की वसूली
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। 26 जुलाई से रेत के ओवरलोड डंपरओं पर चल रही पुलिस की चालानी कार्रवाई लगातार जारी हे। पुलिस की चालानी कार्रवाई से रेत का अवैध एवं ओवरलोड डंपर चालको में हड़कंप मचा हुआ है । इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़कों के किनारे रेत के ओवरलोड डंपर खड़े दिखाई दे रहे हैं !इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग जो कि खातेगांव नगर से होकर गुजरता है और रेत के स्टाक नेमावर से लेकर इंदौर तक इस मार्ग की हालत रेत के ओवरलोड डंपरओ ने बद से बदतर कर दी है वही राजोर चीचली सहित अन्य प्रधानमंत्री सड़कें जो रेत के ओवरलोड ट्रैक्टर के कारण समय से पहले दम तोड़ चुके हैं l खातेगांव नगर की मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इन गड्ढों में बारिश का पानी भरा होने से वाहन चालक को गड्ढे का ध्यान नहीं रहता है और दिन प्रतिदिन मोटरसाइकिल चालक गिर रहे हैं l किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए इस मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक रहता है इस मार्ग पर मां नर्मदा का नाभि स्थल भगवान सिद्धनाथ प्रसिद्ध मंदिर है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु सावन माह में पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं l पिछले 3 दिनों से रेत के डंपर पर हो रही चालानी कार्रवाई से इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपरओं का आवागमन कम होने से यातायात सुगम हो रहा है l

ओवरलोड डंपर अब नहीं गुजरेंगे थानों के सामने से लगातार चलेगी कार्रवाई:थाना प्रभारी मुकाती
इस संबंध में रविवार को थाना परिसर में खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 26 जुलाई को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेश दिया गया था कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं की रेत के ओवरलोड डंपर एवं बिना रॉयल्टी के निकलने वाले रेत के वाहनों की जांच पड़ताल की जाए और वैधानिक कार्रवाई की जाए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर खातेगांव थाने के सामने पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है । थाने के सामने से गुजरने वाले रेत के ओवरलोड डंपरओं पर लगातार कार्रवाई जारी है । अभी तक करीब 200 से अधिक डफरो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 11 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है । वही 7 ऐसे डंपर है जिन पर माइनिंग एक्ट के तहत माइनिंग ऑफिसर के द्वारा कार्रवाई की गई है जिनके ऊपर कलेक्टर द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
सभी थानों पर पर चल रही है चालानी कार्रवाई
नेमावर से लेकर सभी पुलिस थानों पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है कोई भी अवैध रेत या ओवरलोड रेप का डंपर पुलिस की नजर से नहीं बच सकता है रसीद दिखाने पर ही डंपर आगे बढ़ेगा और यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी