फलाहारी खिचड़ी बाटी,विधायक ने भी किया पूजन
सोमेश उपाध्याय

बागली। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को शिव मंदिरों में भारी भीड़ रही। मंदिरों में सुबह से धार्मिक अनुष्ठान एवं शिव आराधना के क्रम प्रारंभ हुए।इसी तारतम्य में प्रसिद्ध जटाशंकर तीर्थ पर पूरे दिन श्रद्धालुओ का तांता रहा।तीर्थ पर ब्रह्मलीन महन्त श्री केशवदास जी महाराज की प्रेरणा से महन्त श्री बद्रीदास जी महाराज के सानिध्य में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
पण्डित ओमप्रकाश शर्मा व प.मुकेश शर्मा के आचार्यत्व में भगवान जटाशंकर का महारुद्राभिषेक, पार्थिव पूजन, महामृत्युंजय मंत्रों का जाप, पंचाक्षर मंत्र जाप, सहस्त्रार्चन और हवन आदि क्रियाएं हुई।व पार्थिवेश्वर भगवान का आकर्षक श्रंगार हुआ।तीर्थ परिसर में जटाशंकर सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओ के लिए फलहारी खिचड़ी व चाय का निःशुल्क वितरण भी किया गया।इस दौरान बागली सहित अन्य क्षेत्रो की कावड़ यात्रा भी आई व भगवान का जलाभिषेक किया।क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने भी जटाशंकर तीर्थ पहुँच कर भगवान का पूजन अर्चन कर क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली की कामना करि।तीर्थ में फलाहारी बाबा की छत्री के समीप फूल माला,नारियल व खिलोने की दुकाने भी सजी थी।बागली सहित आस पास के सैकड़ों गाँवो व बाहर के श्रद्धालू भी दर्शनार्थ पधारे।