कीर्ति स्तंभ तोड़े जाने पर जैन समाज में रोष,

मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम शोभाराम सोलंकी को ज्ञापन सौंपा

जैन समाज अहिंसक संय मी है कमजोर नहीं-नरेंद्र चौधरी

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 बे दीक्षा वर्ष पर पूरे भारत वर्ष एवं विदेशों में भी आचार्य श्री विद्यासागर जी की त्याग तपस्या अहिंसा संयम साधना को लेकर कीर्ति स्तंभ विभिन्न स्थानों पर विधिवत प्रशासनिक अनुमति ओं के साथ जैन समाज द्वारा एवं प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे हैं !इसी श्रंखला में जबलपुर में भी कीर्ति स्तंभ नगर निगम की लिखित अनुमति पर श्याम टॉकीज के पास सिविक सेंटर स्थान पर निर्माणाधीन था जिसको की गत दिनांक 17 जुलाई की रात्रि 9:20 पर नगर निगम जबलपुर के अधिकारियों ने तुगलकी हिटलर निर्णय लेते हुए जैन समाज से देश का पूर्ण भावना रखते हुए समाज को बिना किसी प्रकार की सूचना देते हुए जेसीबी मशीन के माध्यम से रात्रि में अचानक इसे तुड़वा दिया गया उक्त घटना के बाद जैन समाज में रोष व्याप्त हे इसी विषय को लेकर जैन समाज खातेगांव ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नाम का ज्ञापन एसडीएम श्री शोभाराम सोलंकी को ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने उन्हें निलंबन करने की मांग की
गौरतलब है कि जबलपुर में भी या कीर्ति स्तंभ विगत कई दिनों से निर्माणाधीन था अचानक ऐसा क्या हुआ कि जबलपुर नगर निगम को या कीर्ति स्तंभ तोड़ना पड़ा जबकि इसी स्तंभ को बनाने की विधिवत अनुमति जबलपुर नगर निगम के अधिकारियों ने दी थी!
ज्ञापन देने के बाद जैन समाज के प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी ने कहां की सत्य अहिंसा के देश में अहिंसक समाज की जैन धर्मावलंबियों की भावनाओं को आहत करना निंदनीय है समाजसेवी रिश्ता रखते हुए जबलपुर नगर निगम अधिकारियों ने अहिंसक समाज का विश्वास तोड़ा है शायद अधिकारी या नहीं जानते सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं सत्य अहिंसा भारत देश की और जैन समाज की पहचान है हमको मजबूर ना करो हम सैयामी हैं कमजोर नहीं इस अवसर पर जैन समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष जम्मू सेठी कोषाध्यक्ष जय बाकलीवाल दिलीप सेठी रितेश बाकलीवाल नरेंद्र पोरवाल ने एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन देने वालों में जैन समाज खातेगांव के पदाधिकारियों के साथ शैलेश काला ,दीपक पाटनी, नितेश गंगवाल, विकी जैन ,अपूर्व पापड़ी ,अंशुल काला विद्यासागर स्कूल के संचालक लालू जैन, आशीष सेठी ,आदित्य जैन एडवोकेट मनीष वर्मा आदि उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन नरेंद्र चौधरी ने किया।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks