कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। गुरू पूर्णिमा तथा श्रावण मास महोत्सव को लेकर जेल वाले हनुमान मन्दिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाए सिर पर मंगल कलश लिए चल रही थी।

कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए प्राचीन केदारेश्वर मन्दिर पहुँची, जहां आज से 17 अगस्त तक ( पूरे एक माह) विद्याधाम इन्दौर के 31 विद्वान पंडितो व आचार्य के द्वारा प्रतिदिन अभिषेक, बाबा भोले का मनमोहक श्रृंगार के साथ ही नगर की समृद्धि, सुख शान्ति के साथ ही अच्छी बारिश के लिए रूद्र अभिषेक के साथ ही महामृत्युंजय का जाप होगा। प्रतिदिन आरती के साथ ही प्रसाद वितरित किया जावेगा।