कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। धनतालब गांव के मोड़ पर एक अंध गति से आ रहा ट्रक बाइकसवार माँ-बेटे पर पलटी का गया। इस घटना में मा की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घटना सोमवार शाम की है जब धनतलाब गाव के पास इन्दौर की ओर से आ रहे खारपा निवासी बाइक चालक संदीप (14) अपनी मां रोमति बाई को लेकर खारपा आ रहा था , इसी बीच धनतलाब गाव के मोड पर कन्नौद की ओर से जा रहा ट्रक उन पर पलट गया। जिससे मा रोमति की मौके पर मोत हो गई। तथा बाइक चालक संदीप गम्भीर घायल हो गया जिसे इन्दौर रेफर किया गया , ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
