देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंधेकत्ल का 48 घंटे में खुलासा

22 जून को सतवास-पुनासा रोड़ पर इंदौर निवासी भूरा उर्फ राजू की गोली मारकर की गई हत्या का मामला…

हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार…

आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तमाल देशी कट्टा जब्त…

एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…

फरार आरोपी नासिर उर्फ मम्मा पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया….

देवास। जिले के सतवास थाना क्षेत्र के सतवास पुनासा रोड़ पर 30 – 32 साल के युवक का रक्त रंजित शव जंगल 22 जून को मिला था। इस अंधे कत्ल की घटना में मृतक की पहचान भूरा उर्फ राजू पिता हबीब खान निवासी इंदौर के रूप में हुई थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने मात्र 48 घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी फरार है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा भी जप्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया की 22 जून को सतवास थाना क्षेत्र के एक खेत में एक शव पड़े होने की सूचना पर सतवास पुलिस ने मौके पर पहुचकर कार्यवाही शुरू की। मृतक की पहचान उसकी पत्नी परवीन बी द्वारा अपने पति भुरा उर्फ राजू पिता हबीब खा असारी उम्र 35 साल निवासी 169 जवाहर मार्ग साउथ तोड़ा इंदौर के रूप में की गई। भुरा उर्फ राजू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते एडिशनल SP नीरज चौरसिया को निर्देशित किया गया।
प्रकरण की विवेचना में यह बात सामने आई कि भूरा को घटना के एक दिवस पहले जवाहर मार्ग इंदौर निवासी रहबर के साथ देखा गया था। पुलिस ने रहबर को राउंडअप कर पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि आरोपी रेहवर ने अपने साथी नासिर पहलवान व साथी जावेद उर्फ चाटू निवासी जुनी इदौर के साथ मिलकर भुरा उर्फ राजू की हत्या कर दी। आरोपियों को शक था कि भूरा उनकी मुखबिरी करता था। क्योंकि भूरा को ताश पत्ती का जुआ खेलने और उसमें कैन बाजी करने का शौक था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी रहबार ने उसे ताश पत्ती खेलने के बहाने अपने साथ सतवास के जंगल ले गया वहां एकत्रित हुए तीनों आरोपियों ने पहले तो भूरा को खूब नशा कराया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में रहबर और जावेद ओर से चाटू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नासिर उर्फ मम्मा अभी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस को मिली सफलता में थाना प्रभारी सतवास उपेन्द्र छारी , थाना प्रभारी खातेगांव सज्जन मुकाती , थाना प्रभारी काटाफोड व्ही . पी . शर्मा , थाना प्रभारी जयराम चौहान , थाना प्रभारी नाहर दरवाजा हरीश जेजुलकर थाना प्रभारी बागली अमित सोनी उप निरीक्षक राजेन्द्र पवार ,अमित सोलकी, सउनि आई एस इक्का, प्रधान आरक्षक विजय यादव, भगवत नारायण तिवारी आरक्षक शमसीर, महेन्द्र यादव, सुरेश शर्मा , आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी , यशवत सिंह तोमर , सचिन चौहान , शिवप्रताप सिंह सेंगर, राहुल पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks