विश्नोई पंत संस्कार शिविर मे बालको ने शिक्षा ग्रहण की

संस्कार शिविर को कवरेज करने पर पत्रकार पुनीत पट्ठा सम्मानित

अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास। राष्ट्रीय जांभाणी साहित्य अकादमी इकाई मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित संस्कार शिविर में 11 वर्ष से 17 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालकों ने शिविर का लाभ लिया।
शिविर के आयोजन प्रभारी पूनम पवार हरदा और डॉक्टर इंद्रपाल जानी खातेगांव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ संस्कार शिविर के लिए जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के विद्वान शिक्षकों द्वारा एवं स्वामी श्री सत्य देव आनंद जी महाराज हरिद्वार एवं स्वामी कृष्णानंद जी महाराज नेमावर के द्वारा बच्चों को संस्कार शिक्षा दी गई नियमित रूप से प्रातः काल जल्दी उठकर हवन करना 29 नियमों के पालन पर विशेष चर्चा हुई शाम को संध्या आरती विष्णु गुणगान करना। माता पिता की सेवा करना। बड़ों का आदर करना ।पर्यावरण की रक्षा करना। राष्ट्र निर्माण में हमेशा सहायक बनना ।प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना आदि विषयों पर गहन चिंतन हुआ शिविर के समापन में 90% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों दसवीं 10th एवं 12th वाले बच्चों को जांभाणी साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।
मध्य प्रदेश से शिविर के लिए आरडी झुरिया वकील साहब का भी उद्बोधन हुआ हरदा एवं देवास जिले के समस्त शिक्षकों ने शिविर के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया सभी सहयोगियों के लिए आभार आयोजन प्रभारी पूनम पवार एवं इंद्रपाल जानी ने माना
उक्त जानकारी शिक्षक दिनेश बिश्नोई खिरनी खेड़ा एवं रामसुख बेनीवाल खेल शिक्षक द्वारा दी गई। समापन के अवसर पर सभी अतिथियों एवं सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इस कड़ी में दैनिक भास्कर के पत्रकार पुनीत पट्ठा को भी सम्मानित किया गया,

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks