सभी घायलो को इलाज के लिए हरदा किया रैफर
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। खातेगांव सतवास मार्ग पर अजनास के पास सोमवार दोपहर को दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत में 4 लोग घायल हो गए, जीने इलाज के लिए खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इलाज के लिए हरदा रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि राधेश्याम पिता जगदीश उम्र 70 वर्ष निवासी भेलपुर तहसील हंडिया जिला हरदा व अनिल पिता कैलाश गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी बांगरूल हंडिया जिला हरदा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे! वहीं दूसरी ओर नीरज पिता हुकुम उम्र 20 वर्ष जाति गुर्जर निवासी बैराबद तहसील कन्नौद जिला देवास संतोष पिता फातू सिंह 18 वर्ष जाति कोरकू निवासी धायली तहसील खातेगांव बाइक पर सवार होकर आ रहे थे !उसी दौरान अजनास के पास दोनों की बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए हरदा रेफर किया गया है घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है