निर्वाचन आयोग को की शिकायत…
बिजली कर्मचारियों को धमकाने एवं आचार संहिता उल्लंघन का मामला…
भाजपा नेताओं ने कहा-कांग्रेसियों से नहीं संभल रही व्यवस्था, तो डरा रहे अधिकारियों को
देवास। रोजाना हो रही बार बार बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बिजली कंपनी पहुंचा था। जहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहां था कि बार-बार बिजली कटौती की तो उल्टा टांग देंगे। इस बात को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बनाते हुए कहां है कि कांग्रेसियों से व्यवस्था नहीं समझ रही तो अधिकारियों को डरा धमका रहे। भाजपा कार्यालय पर एकत्रित हुए भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर निर्वाचन आयोग को शिकायत कर कहा है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है और साथ ही कांग्रेसी बिजली कर्मचारियों को डरा धमका रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं द्वारा बिजली कार्यालय में पहुंचकर बिजली कटौती का विरोध करने के बाद आज भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं भाजपा नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात जब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री कांत पांडेय से नहीं हो सकी तो सभी भाजपा नेता अपर कलेक्टर सपना अनुराग जैन से मिले और उनके समक्ष आचार संहिता के उल्लंघन एवं बिजली कर्मचारियों को कांग्रेसियों द्वारा धमकाने की शिकायत दर्ज कराई।
भाजपा प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न समाचार माध्यमों से ज्ञात हुआ कि पिछले दिनों देवास में कांग्रेस नेताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय में घुसकर अधिकारियों को उल्टा टांगने की धमकी दी थी। इस पर जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार ने कहा कि इन्ही बिजली कर्मचारियों ने अथक मेहनत कर प्रदेश को बिजली के मामले में बीमारू से सक्षम राज्य बनाया था। पिछले दिनों देवास में हुए घटनाक्रम से यह साबित हो गया कि कांग्रेसियों में कोई मर्यादा नहीं है। अपने कार्यालय की बिजली कटने पर कई कर्मचारियों को निलंबित और बर्खास्त करवाने से साफ जाहिर है कि कांग्रेस खीज निकाल रही है। इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी श्री वीरेंद्र कावड़िया, जिला महामंत्री श्री फूलसिंह चावड़ा, रेवंत राजोले, मनीष पारीक, कैलाश आचार्य, जगदीश वर्मा,राजेन्द्र नागर सहित विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपिस्थत थे।