सोमेश उपाध्याय

बागली। देश की सुरक्षा को दृष्टिगत रख आतंकवाद से निपटने के लिए जिस तरह सर्जीकल स्ट्राइक ओर फिर एयर स्ट्राइक से दुश्मनों को दो गज जमीन के नीचे पहुंचाया गया। ठीक वैसे ही अब मजबूत लोकतंत्र के लिए देश में मजबूत सरकार की जरूरत है। यह बात सोमवार को स्थानीय रामबाग परिसर में आयोजित भाजपा सेक्टर बागली की बैठक में भाजपा सेक्टर प्रभारी कमल यादव ने कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम यादव ने केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियो एवं प्रदेश सरकार के झूठे साबित हो रहे वादों का जिक्र कर दिनांक 3 अप्रैल को पुंजापुरा में आयोजित होने वाले वृहद विधानसभा सम्मेलन में अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुरोध किया। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शारदा बोथरा, डा रामचंद्र राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यप्रकाश गुप्ता, प्रवीण चौधरी, दुलीचंद सखलेचा, नरेन्द्र सौरठ, दिलीप पडियार, इंदर मोर्य, सुखराम बुंदड, गोविन्द बैरागी, छगनलाल राठौर आदि ने लोकसभा में भाजपा के पक्ष में अधिक मतदान हेतु आवश्यक सुझाव रखें। संचालन भाजपा मंडल महामंत्री देवेन्द्रगिरि गोस्वामी ने किया। आभार भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने माना।