संगठित समाज ही विकास की ओर पहुंचता है
सामान्य ज्ञान कर्मा अवॉर्ड प्रतिभा सम्मान सामूहिक स्नेह भोज कर्मा जयंती पर साहू समाज खातेगांव द्वारा हुए अनेक आयोजन
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। खातेगांव मे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कर्मा जयंती के पावन अवसर पर साहू समाज नवयुवक मंडल खातेगांव द्वारा गायत्री मंदिर परिसर डाक बंगला मैदान पर समाज जनों के द्वारा उत्साह के साथ कर्मा जयंती मनाई गई सर्वप्रथम पंडित कैलाश तिवारी द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई का पूजन यजमान रामाधार जी साहू एवं समाज जनों से कराया गया विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के पश्चात भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की आरती में सभी समाज जन उपस्थित हुए आरती के पश्चात भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी एवं मां गायत्री को खिचड़ी एवं भोजन प्रसादी का भोग लगाकर समस्त समाज जनों ने सामूहिक रूप से प्रसादी स्नेह भोज ग्रहण किया इस अवसर पर कार्यक्रम में कन्नौद सतवास हरदा से भी समाज जन अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंच पर सतवास से शिक्षक सुरेश साहू डॉ नरेंद्र साहू रामभरोस साहू कुसमानिया शिवप्रसाद साहु कैलाश पटेल कैलाश चंद साहू कैलाश मूलचंद साहू रामनारायण साहू नेता कैलाश चंद साहू नवीन साहू कन्नौद श्री राम साहू गणेश साहू सीताराम साहू अमरसिंह साहू समाज के अध्यक्ष रामचंद्र साहू अतिथि के रूप में मंचासीन थे सर्वप्रथम अतिथियों ने भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी का पूजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाड़ी से पधारे संत स्वामी निर्भयानंद सरस्वती एवं अतिथियों का स्वागत व सम्मान नवयुवक मंडल के शिव नारायण साहू सुभाष पटेल रूपेश साहू बिट्टू साहू जगमोहन साहू संजू साहू धीरज साहू मयूर साहू सोनू साहू सर्वेश साहू राजेंद्र साहू हेमंत साहू सहित अनेक समाज जनों ने सम्मानित किया अतिथि शिक्षक सुरेश चंद साहू ने एवं अध्यक्ष रामचंद्र साहू ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेटों के बराबर सम्मान दें बेटियां 2 कुलों की शान है l समाज में एकता के साथ भाईचारा बना रहे समाज के हर कार्य में तन मन धन से सहयोग करना चाहिए संगठित समाज ही विकास की ओर पहुंचता है हमारी एकता और संगठन क्षमता के दम पर ही आज मां नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर में हमारी धर्मशाला का अद्भुत निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है।
सामान्य ज्ञान में परीक्षा में यह छात्र छात्राएं बने सिरमौर जीते पुरूस्कार
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग कक्षा एक से पांचवीं तक प्रथम पुरस्कार निशी हेमंत साहू को 1111 रुपए की राशि स्वर्गी हरिप्रसादजी साहू की स्मृति में सुनील प्रदीप साहू द्वारा प्रदान की गई l द्वितीय पुरस्कार प्रियांशी शिव नारायण साहू को ₹555 पंकज जगदीश साहू की ओर से प्रदान किए गए।
द्वितीय वर्ग में छठी से कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान मानसी शिव नारायण साहू प्रथम पुरस्कार 11 सो ₹11 गणेश साहू द्वारा स्वर्गीय शंकर लालजी साहू की स्मृति में प्रदान किए गए l द्वितीय स्थान प्रिया शिव नारायण साहू ने प्राप्त किया ₹555 रूपेश कृष्ण कांत साहू शिक्षक द्वारा प्रदान किए गए l
. तृतीय वर्ग में 11वीं से फाइनल तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राची प्रदीप साहू ने प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार 11 सो ₹11 मयूर राम गोपाल साहू द्वारा प्रदान किया गया द्वितीय पुरस्कार अमित पिता रामेश्वर साहू ने प्राप्त किया जिन्हें ₹555 की राशि से सुभाष कैलाश चंद साहू पटेल द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया l ट्रॉफी गोपाल साहू की ओर से प्रदान की गई l
इन छात्र-छात्राओं को कर्मा अवार्ड से किया सम्मानित
इसी प्रकार प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान के दौरान कर्मा अवार्ड समारोह में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में साहू समाज के छात्र-छात्राएं जो श्रेष्ठ अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण होते हैं उन्हें सम्मानित किया जाता है। कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पायल हरिओम साहू 85.4% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान चेतन हरी नारायण साहू 82.2% अंक प्राप्त कर पाया दोनों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय शंकर लालजी साहू की स्मृति में श्रीमती कौशल्या बाई साहू द्वारा रामचंद्र साहू गायत्री इलेक्ट्रिक की ओर से प्रति वर्ष 11 ग्यारह सो रुपए की राशि से सम्मानित किया गया जाता है। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया निधि राजेश साहू ने 82.4% अंक प्राप्त कर और कक्षा 12वीं में अजय सत्यनारायण साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया दोनों को राजेश साहू की ओर से ₹555 की राशि से सम्मानित किया गया।
समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं समाजजनों को किया सम्मानित
खेल के क्षेत्र में कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र में साहू समाज का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा योगिता राम चंद्र साहू कबड्डी और कुश्ती में राज्य स्तर पर निशा पिता दिनेश साहू कबड्डी में राज्य स्तर पर अजय पिता राजेश साहू महिला कुश्ती में संभाग स्तर पर विजेता रही भूमिका कचरू लाल साहू सहित समाज का गौरव पुलिस विभाग में बनाने वाले पंकज जगदीश साहू जिनका पुलिस विभाग में चयन हुआ व्यापारी क्षेत्र में दिनेश किशोरी लाल साहू राजनीतिक क्षेत्र में सुभाष चंद्र कैलाश चंद साहू सामाजिक संगठन के क्षेत्र में अखिल भारतीय तेली साहू समाज जिला अध्यक्ष संतोष गब्बर साहू समाज सेवा के क्षेत्र में अध्यक्ष रामचंद्र साहू सचिव प्रदीप साहू का मंचासीन अतिथियों ने पुष्प हाल एवं प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को चिल्ड्रन केयर अकैडमी के गोपाल साहू की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन आचार्य गोपाल साहू पत्रकार प्रदीप साहू ने किया आभार शिव साहू सुभाष साहू ने माना।
.