महिला बाल विकास विभाग परियोजना खातेगांव द्वारा
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। महिला बाल विकास विभाग परियोजना खातेगांव के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत विभिन्न गतिविधिया संचालित की जा रही है, इसी के तहत राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत किशोरी बालिकाओ का भृमण कार्यक्रम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन एवम परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी के निर्देशन में आयोजित किया गया।

जिसमे शाला त्यागी किशोरी बालिकाओ का चयन सभी सेक्टर विक्रमपुर ,हरनगाव ,नेमावर जियगाव ,खातेगांव ,अजनास मे किया गया! बालिकाओ को sdm कार्यालय जनपद कार्यालय तहसील कार्यालय पोस्ट ऑफिस बैंक थाने पर किस तरह कार्य किया जाता है।
बालिकाओं द्वारा जिज्ञासा स्वरूप विभिन्न प्रकार के प्रश्न संबंधित विभाग के अधिकारियों से किए गए इनका अधिकारी गणों ने बड़ा ही संतोषजनक जवाब दिया तथा उन्हें समझाया गया की उनके क्या अधिकार है।
उनके क्या कर्तव्य है। किन परिस्थितियों में किस प्रकार के काम किए जाते हैं। परेशानी एवं समस्या आने पर कहां व किस शासकीय कार्यालय में जाना चाहिए, तथा उसका निराकरण कैसे होता है। यह भी बताया गया भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास की की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही पर्यवेक्षक अमिता जाट, जाग्रति वर्मा, प्राची अलावे करिश्मा अवासे, राजकुमार जैन ,ललीता जाट ,स्नेहा शुक्ला मौजूद थी!