कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। होली व रंग पंचमी के त्योहार को लेकर नगर में रंग गुलाल के साथ ही रंग बिरंगी पिचकारियों से बाजार सज गए है। छोटे बच्चे परिवार के साथ पिचकारियों की खरीदी में लगे गए हैं।

बडे रंग-गुलाल की खरीदी कर रहे है। बुधवार की रात नगर के प्रमुख 6- 7 स्थानो पर होलिका दहन होगा। कोई हुडदंग न हो इसके लेकर पुलिस भी मुस्तैद है।
पर्यावरण को बचाने के लिए लकडी के स्थान पर कंडे का उपयोग तथा पानी की कमी को देखते हुए रंग की जगह गुलाल से होली खेलने का अनुरोध पर्यावरणविदों ने नागरिकों से किया है। पुलिस ने शालीनता के साथ त्योहार मनाने की सभी से अपील की है।