मोबाईल चोरी गैंग पकड़ाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े आरोपियों में से 3 मोबाईल चोर व 2 चोरी के मोबाईल खरीदने वाले मोबाईल दूकान संचालक शामिल…

आरोपियों के पास से चोरी के 17 मोबाईल जब्त

जब्त मोबाईलों की कीमत करीब 2 लाख रूपये से अधिक

देवास सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की टीम को मिली सफलता…

प्रेस वार्ता में देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी ने किया खुलासा

देवास। शहर सहित जिले में लंबे समय से सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने 17 मोबाइल जप्त किए हैं। चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो मोबाइल दुकान संचालको को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। कोतवाली पुलिस मामले में और भी छानबीन कर रही है।

Rai Singh Sendhav

आपको बता दें देवास में लंबे समय से मोबाइल चोरी की घटनाएं हो रही है। पिछले कुछ दिनों में दो मोबाइल पर बात करते हुए युवती से बाइक पर आए बदमाश मोबाइल छुड़ाकर रफूचक्कर हो गए। मोबाइल स्नैचिंग और मोबाइल चोरी की वारदातें पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी मैं मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी जगदीश डाबर सीएसपी अनिलसिंह राठौर डीएसपी साइबर किरण शर्मा को बदमाशों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बदमाशों की धरपकड़ के लिए साइबर सेल थाना कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने फरियादियों से पूछताछ की तो अधिकांश वारदातों में बदमाशों का हुलिया मिलता जुलता पाया गया।
इसी दौरान जब पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में निकली तो जवाहर नगर में सुजुकी एक्सेस स्कूटर एमपी 09 यूजे 8115 पर संदिग्ध लड़के नजर आए जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा गया। तीनों के पास 22 मोबाइल और गाड़ी की डिक्की में 4 मोबाइल फोन मिले।
पुलिस पूछताछ में तीनों ने मोबाइल चोरी और लूट करना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों के नाम चेतन पिता दत्तू निवासी परदेसी पुरा इंदौर रुचि उर्फ राजा पिता अजय निवासी भवानी सागर देवास और दीपक पिता गणेश नाथ खटीक मोहल्ला देवास बताए गए।
तीनों को गिरफ्तार कर जब सघन पूछताछ की गई तो उन्होंने मोबाइल दुकान संचालक अंकित पिता मोहन लाल यादव और सैयद मोहसिन अली पिता आमिर अली को दी मोबाइल बेचना बताया। पुलिस ने उक्त दोनों दुकान संचालकों से भी चोरी के मोबाइल जप्त किए हैं। इस तरह पुलिस ने कुल 17 मोबाइल जब तक घर पांचों को आरोपी बनाया है। आरोपियों में रुचि उर्फ राजा इनका सरगना बताया गया है।

बाइट- चंद्रशेखर सोलंकी
पुलिस अधीक्षक देवास

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks