खातेगांव महिला बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चल रहा है पोषण पखवाड़ा
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव के निर्देशन में एवं परियोजना अधिकारी राम प्रवेश तिवारी के मार्गदर्शन में 8 मार्च से 22 मार्च 2019 तक खातेगांव विकास खंड के तहत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत प्रतिदिन पोषण जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है !प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।
सोमवार को स्थानीय सामुदायिक भवन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कर्यक्रम में सभी पर्यवेक्षक एवम विकासखंड की सभी आठ सेक्टर की कार्यकर्ताएं उपस्थित थी। इसी कड़ी में पोषण पखवाड़े के तहत गतिविधि की टीम का एनीमिया सुख पोषण तत्वों का सप्लीमेंट के माध्यम से समाज में पोषण आहार के प्रति जागरूकता लाना मुख्य उद्देश्य था। गतिविधि में समाज में फैली पोषण के लेकर भ्रांतियों को भी स्पष्ट किया गया तथा उसको लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही पोषण और को लेकर समुदाय में जागरूकता लाने के लिए गर्भवती महिलाओं किशोरी बालिकाओं के पोषण को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पोषण आहार का हमारे जीवन में सीधा जुड़ा है !सही में उचित मात्रा में पोषण और न मिलने से इसका सीधे-सीधे हमारे स्वास्थ्य एवं दैनिक गतिविधियों पर पड़ता है। प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि पोषण आहार किशोरी बालिकाओं एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। अगर यह सही पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलेगा तो शारीरिक विकास में बाधा आएगी जिससे कहीं ना कहीं एक पीढ़ी प्रभावित होती है। इसके दुष्परिणाम होते ध्यान रखा जाना चाहिए, जिससे शरीर भी ध्यान रखना इसी दौरान व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्थानीय उपलब्ध पोषण तत्वों से भरपूर पोस्टिक सामग्री बनेगी साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली बनाई गई। साथ ही उपस्थित समुदाय को मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान की सार्थकता पर बल दिया।
राष्ट्रीय पोषण अभियान के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 8 से 22 मार्च तक पोषण पखवाडा का आयोजन सभी आगनवाड़ी केंद्रों एवम परियोजना स्तर पर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महिला दिवस के अवसर में व्यंजन प्रदर्शनी एवम हाट बाजार का आयोजन परियोजना स्तर पर किया गया कार्यक्रम अच्छा कार्य करने वाली पर्यवेक्षक ललिता जाट सेक्टर खातेगांव शहरी आगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता परमार सोमगाव अर्चना जायसवाल बबिता दुबे खातेगांव शहरी एवम विद्या कुशवाह दीपगव को परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। किशोरी बालिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण एवम घरेलू हिंसा की जानकारी दी गयी। सही उम्र में विवाह के फायदे बताये गए। पर्यवेक्षक अमिता जाट, जाग्रति वर्मा ,प्राची अलावे ,करिश्मा अवासे, ललीता जाट, राजकुमारी जेन, स्नेहा शुक्ला उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन अमिता जाट द्वारा एवम आभार प्राची अलावे ने माना।