सोने की रकम चमकाने के नाम पर ठगी, आरोपी फरार

क्षेत्र में जेवर चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। सोने की रकम चमकाने के नाम पर क्षेत्र मे ठग गिरोह सक्रिय है। गांव के भोले भाले लोग उनके झांसे मे आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। गत दिनों खातेगाव के खारदा मे सोने की रकम चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के आरोपियो को ग्रामीणो की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देने से ठगने वाले हवालात पहुच गए। इस घटना को एक सप्ताह ही बीता था कि कन्नौद थाने के किलोदा (बी) की रमाबाई पति गणपत प्रजापत, ननद रचना बाई, तथा पडोसन शानू बाई को सोने की रकम चमकाने के नाम पर उन्हे झांसा देकर बदमाश सोने के दो मंगल सूत्र, तथा एक जोड़ कान के टाप्स ले उड़े।

Rai Singh Sendhav

ऐसे दिया झांसा-

दो अज्ञात ठगोरो ने उक्त महिलाओं को विश्वास मे लेकर सोने की रकम कुकर में गर्म पानी मे डाला तथा रमाबाई को घर मे सर्फ लेने भेजा। पति को ठगोरे ने अपने साथी को बुलाकर लाने को कहा… इस बीच नजर बचाकर उसने रकम निकाल ली। रमाबाई के आने पर कुकर मे थोडा सर्फ डालकर कहा कि थोडी देर बाद निकाल लेना। यह कहकर बदमाश चम्पत हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

आमजनों से आग्रह-

टाइम्स एमपी अपनी खबर के माध्यम से सभी को आगाह करता है (खासकर महिलाओं को) कि क्षेत्र मे इस तरह का गिरोह सक्रिय है… विशेष सावधानी रखें और किसी प्रकार के लालच में नहीं आये।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks