सोमेश उपाध्याय

बागली। नगर के गढ़ी चौक पर साप्ताहिक हाट-बाजार में कल 17 मार्च को भगोरिया (अब भोंगर्या)पर्व मनाया जाएगा।जिसमें होलिका दहन तक विभिन्न ग्रामों के साप्ताहिक हाट में आदिवासी समुदाय द्वारा भगोरिया पर्व की तरह मनाया जाएगा।
रविवार को नगर के साप्ताहिक हाट से इसकी शुरुआत क्षेत्र में होगी। आदिवासी समाज सहित दूर-दराज से आए ग्रामीण पर्व को धूमधाम से मनाएंगे। इसमें नगर सहित ग्राम डेरी बोरी, जटाशंकर, बेहरी, नयापुरा, छतरपुरा, चवरागुवाड़ी, बरझाई, धावड़िया, चैनपुरा, देवासिया सहित तीस से अधिक गांवों के आदिवासी समाज अपनी पारंपरिक एवं सामाजिक वेशभूषा में नगर के भगोरिया पर्व में शामिल होंगे। एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर ढोल-मांदल की थाप पर थिरकेंगे। जलेबी का लुत्फ उठाएंगे।
पर्व पर आदिवासी टोलियां 40 किलो से 80 किलो से अधिक वजनी मांदल से लय जमाते हैं। आवाज सेट करने के लिए घंटों तक मांदल बजा कर देखा जाता है। साथ ही थाली व बांसुरी से भी मधुर धुन निकाली जाती है। नगर के हॉट में आसपास की अनेकों पंचायतों की टोलियां शामिल होंगी।