भगोरिया का आगाज-
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। आदिवासी अंचल में बोल मॉडल की गूंज और साथ-साथ गुरुवार से भगोरिया पर्व की शुरुआती पहले दिन देवास जिले के पानीगांव हॉट भगोरिया मेले से हुई। यहां आदिवासी संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर आए महिला पुरुष ने झूलो सहित खानपान का लुफ्त उठाया। वहीं कुर्राटी की गूंज के साथ नृत्य भी ढोल की थाप पर जमकर थिरके। हजारों आदिवासी समाज जनों ने भगोरिया मे बिखेरा उल्लास, ग्राहकी भी खूब हुयी।

पानीगांव क्षेत्र का पहला हाट भगोरिया गुरुवार को पानी गांव मे शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में उपस्थित समाज जनों ने जहां भगोरिया का खूब लुफ्त उठाया, वहीं ढोल की थाप पर जमकर थिरके।
लोक संस्कृति के इस हाट बाजार में आसपास के 20 से 25 गांव सहित दूर-दराज से हजारों की संख्या में आए आदिवासी समाज जन शामिल हुए। भगोरिया हाट में लगभग 8 से 10 ढोल शामिल थे। बुजुर्गों जहां ढोल की थाप पर खूब नाचे, वहीं युवक युवती भी डीजे की धुन पर जमकर थिरके। भगोरिया में शामिल हुए युवक युवतियों में आधुनिकता का भी असर देखने को मिला। पारंपरिक परिधान की जगह आधुनिक परिवेश में शामिल थे। पूरे भगोरिया में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लगभग आधा किलोमीटर के दायरे में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ग्राहकी के हिसाब से भी भगोरिया दुकानदारों के लिए अच्छा रहा। जलेबी, भजिए, पान एवं सौंदर्य प्रसाधन की खूब बिक्री हुई। होटल मालिक दिनेश माली ने बताया कि लगभग 10 से 15 क्विंटल जलेबी की बिक्री हुई, वहीं पान व्यवसाई पप्पी जाट का कहना है की युवक-युवतियों ने पान का खूब लुत्फ उठाया। भगोरिया में शामिल हुए झूले एवं मिकी माउस का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। फोटो खिंचवाने की दुकान पर भी भीड लगी रही।
वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार सबसे पहले भगोरिया में शामिल हुए हनुमानपुरा के ढोल का पूजन कर ढोल प्रमुख का ग्राम पटेल हुकुम चद अकोतिया ने गुलाल लगाकर स्वागत किया। विधायक आशीष शर्मा भी शामिल हुये और भगोरिया मे शामिल अन्य ढोल का स्वागत किया। ग्राम के अन्य समाज सेवीयो ने भी परंपरा नुसार स्वागत किया। इस दौरान कांटाफोड़ टीआई वीपी शर्मा, चौकी प्रभारी प्रताप सिंह गौर, पटवारी अनिरुद्ध यादव, विष्णु सोनी सहित पुलिस बल पूरे समय उपस्थित रहै।