कमल गर्ग राही
कन्नौद। आगामी तीज त्योहार होली रंगपंचमी, शीतला सप्तमी को लेकर थाने पर एडिशनलएसपीनीरज चौरसिया की उपस्थिति मे शान्ति समिति की बैठक हुई। जिसमें आगामी त्योहारों को नगर की गौरव शाली परम्परा के मुताबिक आपसी भाईचारे की भावना के साथ मनाने का अनुरोध श्री चौरसिया ने सभी से किया। साथ ही आचार संहिता का ध्यान रखने की बात भी कही।

नगर पंचायत, विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीओपी निर्भय सिह अलावा, थाना प्रभारी जे आर चौहान, जोरावर सिह फोजी, भगवान सिह चुडावत, सादिक खान ,रमजान फानी, रामू यादव,फारूख भाई,जीतू पहलवान ,प्रदीप राव भवर, नायब तहसीलदार, तथा पत्रकार गण उपस्थित थे।
दिशा सूचक बोर्ड की मांग
इस अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष जोरावर सिंह फोजी ने साई मंदिर के सामने इन्दौर व भोपाल जाने वाले मार्ग पर दिशा सूचक सकेतक लगाने की माग की, क्योकि दिशा सूचक बोर्ड नही होने से कई वाहन इन्दौर के स्थान पर भोपाल तो कई भोपाल की जगह इन्दौर की ओर चले जाते हे।