सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्ति पूर्ण मतदान कराना लक्ष्य- कलेक्टर पाण्डेय

कलेक्टर-एसपी ने अचानक किया निरक्षण

सोमेश उपाध्याय.
बागली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को कलेक्टर श्रीकांत पांडेय और एसपी चंद्रशेखर सोलंकी बागली पहुंचे। दोनों ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अधीनस्थ अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसमें लाइट और इन्वर्टर की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों व्यवस्था को और दुरूस्त करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी एव.कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने कहा कि जिले के लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 12 एव.19 मई को होगा तथा पूरे देश में एक साथ 23 मई को मतगणना होगी। जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की नियुक्ति कर बैठक में चर्चा की जा चुकी है। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता से अवगत कराते हुए उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिले में एक के बाद एक चुनाव होते रहे हैं, इसका प्रशासन को लाभ मिला है। बार-बार चुनाव की तैयारियों के चलते प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह तैयार है।

Rai Singh Sendhav

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट से मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर नजर रहेगी तथा आईटी एक्ट के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
नवागत एसपी चंदशेखर सोलंकी ने पुलिस को आगामी पर्वो व चुनाव को लेकर हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।एसपी ने यह भी कहा कि गैरकानूनी काम करने वाले व संदिग्ध लोगों को किसी भी सूरत में नही बख्शा जाए। उन्होंने आम जनता से प्रेम प्यार व सौहार्द पूर्ण रवैया बनाकर रखने को भी कहा। पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा प्रबंधों के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए। दोनों अधिकारीयो ने पत्रकारों व आमजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर संवाद भी स्थापित किया।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया,एसडीओपी एसएल सिसोदिया, नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर, थाना प्रभारी अमित सोनी, प्रह्लाद चावड़ा, प्रकाश चन्द्र व्यास आदि समेत प्रसासनिक अमाला मुस्तेद था।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks