कांटाफोड़ ( पुरषोतम चौबे )। नगर के वार्डो में होने वाले कार्यो के लिये क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा सांसद निधि से 15 लाख रु की मंजूरी दी। इन होने वाले नवीन निर्माण कार्यो का भा ज पा नेताओ द्वारा भूमिपूजन किया गया।

इसके अंतर्गत मुक्तिधाम में भवन निर्माण , बस स्टैंड माताजी मंदिर के समीप सामुदायिक भवन व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रँगमचं निर्माण सभी निर्माणों के लिये 5- 5 लाख रु दिये। इस अवसर पर पूर्व भा ज पा जिला अध्यक्ष महेश दुबे , जिला योजना समिति सदस्य पोपेन्द्र सिग बग्गा , नगर पंचायत अध्यक्ष विजय काकड़वाल , नगर पंचायत सी एम ओ गोविंद पोरवाल , उपाध्यक्ष सलाम टेलर , पार्षद हीरालाल जोशी , सांसद प्रतिनिधि ओम जायसवाल , मुक्तिधाम सेवा समिति के हरीश पाराशर , कमल बियानी , मदन जायसवाल , मुकेश चौबे , जगदीश सोनी , बलदाऊ दुबे सहित नगर पंचायत कर्मचारी सुनील घावरी , आनंद अमोदिया आदि उपस्थित थे