कन्नौद, (कमल गर्ग राही)। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती किया गया है। घायल युवक ननासा का रहने वाला बताया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल से जा रहे हैं विजय पिता मोहन जब ननासा के करीब ही थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में विजय घायल हुआ है। सूचना व मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड में घायल को अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवार को किस वाहन ने टक्कर मारी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
