इस वर्ष भी मेले में दुकानदारों से जमीन टेक्स नही लिया जाएगा..
भौंरासा, (संतोष गोस्वामी)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर भौंरासा में नगर परिषद द्वारा बाबा भॅंवरनाथ महाराज का प्राचीन प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 03 मार्च से शुरू होकर यह मेला 14 मार्च तक चलेगा । मेले का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण व पर्यावरण मंत्री व क्षैत्रिय विधायक सज्जनसिंहजी वर्मा दि. 3 मार्च को शाम 5 बजे फिता काट कर मेले शुभारंभ करेंगें।

भौंरासा मेला विशेष तौर पर मवेशी मेला तथा कृषि प्रदर्शनी, मवेशियों की खरीदी के लिए ख्याति प्राप्त मेला है मेले में आकर्षक मनोरंजन एवं शिक्षाप्रद सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जो इस वर्ष भी होना है परंतु पिछले कुछ वर्षो से यह मेला क्रिकेट, दंगल व महिलाव पुरूष कब्बडी आदी प्रतियोगिताओं के लिए भी प्रसिद्धी पा चुका है यहाॅं प्रतिदिन दोपहर के समय अलग अलग खेलो का आयेाजन किया जाता है मेले में शुभारंभ के दिन श्री खेड़ापती झण्डा फेरी भजन मण्डल की भजन संध्या 03 मार्च को रात्री 9 बजे होगी दिनांक 4 और 5 को ओम साॅई रामलिला मण्डल उज्जैन द्वारा रामलीला का आयोजन किया जावेगा जिसमें कलाकार अद़भुत प्रस्तुति का अभियन करेंगें कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगा दि. 6 व 7 को दिलीपसिंह पहलवान मण्डली द्वारा तेजाजी महाराज का खेल रात्रि 9 बजे आयोजित होगा वही दिनांक 8 व 9 को सांस्कृतिक कार्यक्रम व आरक्रेष्ट्रा महाॅंकाल ग्रुप उज्जैन द्वारा कार्यक्रम दिये जावेंगें। दि. 11 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का अयोजन रात्रि 9 बजे होगा जिसके सुत्रधार शशीकांत यादव होंगें । व दि.10,12,13,14 को शिवानी डाॅस ग्रुप उज्जैन द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दि जावेगी इसी के चलते दिन में दिनांक 3 से 8 तक टेनीस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रहेगा जिसमें इंट्री फिस पाॅच सौ रूपये रखी गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार 41 हजार द्वितीय पुरस्कार 21 हजार दिया जावेगा साथ मेन आॅफ द मेच को 1100 व मेन आॅफ द सिरिज को 2100 रू. दिये जावेंगें । दि. 10 को विशाल दंगल का आयोजन होगा जिसमें कई बड़े पहलवान शिरकत कर रहे है व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महिला पहलवान यहाॅ दाव पेंज आजमाते नजर आवेगी । दि. 11 मार्च को दोड़ प्रतियोगिता महिला व पुरूष की रखी गई है जिसमें 100, 200, 400, 800 मिटर की दोड़ रखी है सभी वर्ग में प्रथ पुरस्कार 3100 व द्वितीय 2100 व तृतीय 1100 रखा गया है इसी तरह दिनांक 12 को महिला कब्बड़ी प्रतियोगिता रखी है जिसमें इंट्री फिस मात्र 200 रू. रखी गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार 25000 रू. व द्वितीय 15000 रू. व तिसरे व चैथे नम्बर वाली टिम को 5-5 हजार रू. दिये जावेंगें । दि. 13 व 14 को पुरूष कब्बडी का आयोजन होगा जिसमें इंट्री फिस 300 रू. रखी है प्रथम पुरस्कार 51 हजार रू., द्वितीय 25 हजार व तृतीत को 11000 हजार व चैथे स्थान वाली टीम को भी 5 हजार का ईनाम दिया जावेगा । मेले को इस वर्ष भव्य व सफल बनाने की अपील नगर परिषद भौंरासा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा राजेन्द्र यादव उपाध्यक्ष जीवनसिंह ठाकुर गेंदा एवं समस्त पार्षदगण व स्टाॅफ ने कि है उक्त जानकारी नगर परिषद सि.एम.ओ. प्रमिला ठाकुर एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव ने दी ।