कन्नौद, (कमल गर्ग \’राही\’)। कन्नौद थाना क्षेत्र के जागठा से सिया जा रहा एक मोटरसाइकिल सवार नदी में जा गिरा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
बताया गया है कि ग्राम सिया निवासी प्रथम पिता दिलीप उम्र 18 वंश जागठा से सिया की ओर जा रहा था। अचानक उसकी मोटरसाइकिल एक पत्थर से टकराया और वह युवक बाइक सहित नदी में जा गिरा। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। कन्नौद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
