मंच पर कुर्सियों में बैठे किसान…
मंच पर नीचे बैठे मंत्री पटवारी और सभी नेताओं को भी वहीं बिठाया
कन्नौद (कमल गर्ग \”राही\”)। मध्यप्रदेश सरकार की जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत कृषि उपज मंडी मे जिला प्रभारी एव युवक खेल मन्त्री जीतू पटवारी ने तहसील के 17 हजार से अधिक के किसानों के 67 करोड़ के कर्ज माफी के प्रमाणपत्र वितरित किए।

इस मौके पर श्री पटवारी ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि शासन की योजनाओं को सही तरीके से गरीबों तक पहुंचाने में लापरवाही रखी तो उन्हें बख्शा नही जायेग और जो सही काम करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा।
पुलवामा में हुए शहीदों को दो मिनिट का मोन रखकर श्रध्दांजलि दी गई। गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठनेता शान्ति लाल जैन , जनपद अध्यक्ष डाक्टर ओम पटेल , श्याम होलानी, नरेन्द्र पाटीदार, आर गोपाल पटेल , कैलाश कुंडल, सादिक खान , रमजान खां, मंटू जोशी ,कैलाश जाट ,सहित कई कांग्रेसी जनता उपस्थित थे। संचालन पुष्पेंद्रसिंह राठौर ने किया तथा आभार आशिक माचिया ने व्यक्त किया।
बस स्टेंड पर किया स्वागत
बस स्टेंड पर फारूख भाई , जीतू पहलवान , आशीष अग्रवाल ,जितेन्द्र जाट ,चांद खा मनिहार के नेतृत्व मे जीतू पटवारी का भव्य स्वागत किया गया। इसी तरह लाइब्रेरी काम्पलेक्स, राजू राठी, मदार छल्ला चोक , नगर पंचायत चौराहे पर भी पटवारी काम स्वागत किया गया।