कांटाफोड़ (पुरषोतम चौबे )। जम्मू कश्मीर मे के पुलवामा क्षेत्र में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में नगर पूरी तरह बंद रहा। लोगो ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। नगर के गांधी चोराहे पर सभी राजनेतिक दल अलग अलग सामाजिक संघठनो द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। शहीद हुऐ सेना के जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद का विरोध करते हुए पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर नगर उद्योगपति राजेश होलानी , सत्यनारायण तिवारी , श्रीनिवास तिवारी , संतोष चौबे , जगदीश सोनी , सत्यनारायण शर्मा , रामेश्वर शर्मा , मुकेश चौबे , प्रिंस भाटिया , आशीष तिवारी , जेकी भाटिया , अर्पित जायसवाल , आयुष तिवारी आदि उपस्थित रहे।