कन्नौद, (कमल गर्ग \”राही\”)। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग कन्नौद में भी गूंजी।

आतंकी हमले के विरोध में एकत्रित हुए नगर वासी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बस स्टैंड पहुंचे। नगर वासियों के हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी तख्तियां थी। लोगों में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा उबल रहा था। स्थानीय बस स्टैंड पर आतंक और पाकिस्तान का पुतला जलाया गया लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भारत सरकार से की है।
कैंडल मार्च निकाला
पुलवामा में अमर जवानों की शहादत से आक्रोष हर वर्ग में देखा जा रहा है। यहां बच्चों में भी इस बात को लेकर रोष नजर आया। बच्चों ने कैंडल मार्च निकालकर बस स्टैंड स्थित भारत माता की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।