कन्नौद,(कमल गर्ग \”राही\”)। नवागत SP चन्द्रशेखर सोलंकी ने नेमावर, खातेगाव तथा कन्नौद थानों का निरिक्षण कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।

कन्नौद में पत्रकारों ने पुलिस क्वाटर्स की खस्ता हालत ,थाना भवन के निर्माण, कुसमानिया में पुलिस चौकी ,नगर की यातायात व्यवस्था, रेत के चलते रहे ओवर लोड डम्पर, नगर में ट्रेफिक पुलिस जवान की व्यवस्था करने के साथ ही पूर्व में ATM के चोरी होने का आज तक सुराग नही लगने के साथ ही कई विषयों पर चर्चा की।
श्री सोलंकी ने क्रमबद्ध तरीके से समस्याओं के हल काआश्वासन दिया। उनके साथ एडीशनल एसपी श्री चौरसिया, SDOP श्री अलावा साथ थे। इस मौके पर पुलिस जवानों ने मॉक ड्रिल का प्रदर्शन भी किया।