भाजपा नेता मनोज राउत ने पेश की खण्डवा लोकसभा से दावेदारी

कार्यकर्ताओ से मिलने पहुँचे बागली

बागली,(सोमेश उपाध्याय)। मौजूदा समय में देश को मजबूत सरकार की आवश्यकता है, मजबूर सरकार की नहीं। पिछले पांच साल में हर क्षेत्र में भारत में प्रगति की है। सबका साथ सबका विकास एनडीए सरकार का मूल मंत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है।उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री एव.अरविंद मेनन के सहयोगी रहे भाजपा नेता मनोज राउत ने अपने एक दिवसीय बागली प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को कही।श्री राऊत ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कहा कि 2019 का आम चुनाव राष्ट्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश को एक ऐसे सशक्त सरकार की आवश्यकता है जो भारत को हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर ले जाए।राऊत ने कर्तकर्ताओ के मध्य खण्डवा लोकसभा से अपनी दावेदारी की मंशा भी प्रकट की!मौके पर कार्यकर्ताओं ने राउत का पुष्पमाला पहना कर स्वागत भी किया गया!इस दौरान अधिवक्त प्रवीण चौधरी, देवेंद्रगिरी गोस्वामी,आशीष सिसौदिया,शेखर मराठा,कमल जायसवाल,राहुल विश्वकर्मा,गोविन्द यादव,सोमेश उपाध्याय,संजय परमार,शाहिद शेख समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे!ततपश्चात राउत अपने साथियों के साथ वरिस्ठ भाजपा नेता स्व.रामचन्द्र सिसौदिया के निधन पर उनके निवास पहुँच कर संवेदना व्यक्त की!

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks