कन्नौद,(कमल गर्ग \”राही\”)। यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस व उत्कृष्ट विद्यालय एवं मा वि, के छात्र तथा कन्या शाला की छात्राओं ने हाथो मे यातायात नियमों के बैनर लेकर नागरिकों को पालन करने का सन्देश दिया। रैली कन्या शाला से प्रारम्भ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए कन्या शाला पहुंची , जहा समापन हुआ ,रैली मे शिक्षा व पुलिस विभाग के अधिकारी तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
