यातायात सुरक्षा के तहत दी जानकारी कांटाफोड़, (पुरषोतम चौबे)। पुलिस विभाग द्वारा मनाया जा रहा यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नगर के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को थाना इंचार्ज दंडोतिया द्वारा यातायात सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी। साथ ही प्रोजेक्ट जागृति को लेकर महिलाओं व छात्राओं को अपनी स्वयं की सुरक्षा उनके अधिकार के विषय में बताया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य राकेश तिवारी समस्त स्टाफ पुलिस विभाग के कर्मचारियों सहित स्कूल के छात्र छात्राए उपस्थित रहे।
