कन्नौद (कमल गर्ग \”राही\”)। नगर पंचायत के स्टॉक रूम से हुई हजारों की चोरी के मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें जत्रा मैदान स्थित नगर पंचायत के स्टाक रूम से 80 हजार की केबल, 40 हजार की पानी की मोटर चोरी हो गई थी । पुलिस ने चोरी की इस गुत्थी को महज 12 घंटे में न सिर्फ सुलझलिया बल्कि आरोपियों को माल सहित धार दबोचा।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी सादिक पिता रसीद खां तथा जाहिद पिता रहीस खां निवासी कन्नौद को सामान सहित गिरफ्तार किया है। महज 12 घन्टे में चोरी का पता लगाने पर SP अनुराग शर्मा ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है ।