कार्यकारिणी भी की गई घोषित
उदयनगर,(रूपेश जायसवाल)। शिव सेना संगठन द्वारा उदयनगर में हिंदू जागृति यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें उदय नगर तहसील के लगभग 500 कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,राज्य प्रमुख किशोर चौकसे, प्रदेश संगठन प्रमुख लाला बन्ना, महिला सेना राज्य उप प्रमुख आशा जीजी, प्रदेश सचिव गोविंद राठौड़ जिला प्रमुख मुकेश व्यास, राज्य प्रमुख किशोर चोकसे के नेतृत्व में हिंदू जागृत यात्रा के चल समारोह में नागरिकों का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया।

चोकसे द्वारा कहा गया कि आज की वर्तमान सरकार एवं पूर्व सरकार द्वारा गौ रक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हम शिव सेना के सैनिक द्वारा गौ रक्षा सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही चोकसे द्वारा देवास जिला कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें जिला प्रमुख शेखर रावत, जिला महामंत्री नारायण मांझी ,जिला कोर कमेटी मंत्री सौरभ सिकरवार, जिला मंत्री लोकेश चौहान एवं दीपक बर्फा यात्रा में सभी शिवसैनिकों द्वारा हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए चल समारोह निकाला नगर में लक्ष्मी चौराहे , उदय नगर मेन चौक एवं झंडा चौक पर शिव सैनिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया मुख्य रूप से कार्यक्रम में जामसिंह रावत, सुगना बाई ,मलखान चौहान ,संतोष वाल्मीकि ,विजय शर्मा ,पप्पू रावत ,दिलीप चौहान, किशन राजपूत ,रूपेश चौहान ,सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठ उपस्थित थे।