कन्नौद,(कमल गर्ग \”राही\”)। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर मालजीपुरा के समीप एक ट्राले ने बाइक पर जा रहे मां बेटे को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई, और साथ बैठी एक छोटी बच्ची को चोट आई है। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड में घायलो कुछ अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना बुधवार सुबह की है जब कलवार निवासी शिव मीणा अपनी मां अनु बाई और बच्ची को बाइक पर बिठा कर एक सगाई कार्यक्रम में इकलेरा जा रहा था, जब हुआ मालजी पुरा के आगे यादव ढाबे के सामने से गुजर रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे अनु बाई बाइक से नीचे जा गिरी और उनकी मौत हो गई। बाइक चालक शिव और बच्ची को मामूली चोट आई है। कांटाफोड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
