चापड़ा ( लोकेश राजपूत)। विगत ८-१०वर्षो से सरकारी विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों पर कार्यरत तथा शासन द्वारा संचालित समस्त शिक्षा नितियों के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण व शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ की ओर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । अतिथि शिक्षकों ने बताया कि वे विगत वर्षों से उज्जवल भविष्य तथा नियमितीकरण की आस में दिहाड़ी मजदूरी से भी कम वेतन पर सेवाएं देकर शिक्षण कार्य करा रहे हैं । वावजूद इसके प्रदेश शासन इन शिक्षकों के प्रति उदासीनता व अनदेखी का रवैया अपना रही है। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की अगर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है तो कई अतिथि शिक्षक डी.एल.एड/बी.एल.एड पाठ्यक्रम के अभाव में परीक्षा से अपात्र घोषित हो जाएंगे । जिससे इनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है ।अतिथि शिक्षक संघ के राजेश तंवर ने बताया कि सेवाकाल व अनुभव को आधार मानकर शासन गुरुजियों की तर्ज पर अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण की मुख्य धारा में लाना चाहिए । ताकि उम्र दराज हो रहे हजारों अतिथि शिक्षको के समक्ष बेरोजगारी का संकट पैदा ना हो बागली अनुभाग के चापडा, हाटपिपल्या, कमलापुर,करनावद, संकुल के प्रेमनारायण पाटीदार,लोकेश राजपूत, उपासना मिश्रा,प्रीती शर्मा, सीमा गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल,कैलाश डोडवे,ललित तिवारी, राकेश उपाध्याय, राकेश बैरागी , शक्ति राजपूत, सुखराम यादव, आदि अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।।

*चापड़ा से लोकेश राजपूत की रिपोर्ट*