12 से 17 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में है चैंपियनशिप
अपनी वर्ग में अंतरराष्ट्रीय में एक राष्ट्रीय में तीन और स्टेट में सात बार के चैंपियन हैं सुदर्शन….
105 किलो वर्ग में दिखाएंगे अपना जौहर…
इंदौर। इंदौर के सुदर्शन तिवारी अब एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 के 105 किलो वर्ग में अपना जौहर दिखाएंगे। चैंपियनशिप के लिए हाल ही में उनका चयन किया गया है। पावर लिफ्टिंग में अपने वर्ग के कई मुकाबलों में स्वर्ण तथा रजत पदक सुदर्शन के नाम है। अपने वर्ग में सुदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय स्तर पर 3 तथा स्टेट लेबल पर सात बार के चैंपियन है। सुदर्शन के चयन होने पर उनके पिता शेष नारायण तिवारी सहित सुदर्शन को जानने पहचानने वाले सभी खासे उत्साहित हैं।

आपको बता दें 12 मार्च से 17 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में एशियन पेसिफिक क्लासिक एंड इक्विप्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 का आयोजन होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में भागीदारी करने के लिए सुदर्शन का चयन किया गया है। जिस का आधिकारिक पत्र पावर लिफ्टिंग इंडिया के जनरल सेक्रेट्री पीजे जोसेफ ने जारी कर मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन को सूचित किया है।
अपने खेल के प्रति जुनूनी है सुदर्शन-
सुदर्शन की रुचि बचपन से ही पढ़ाई की बजाय खेल में कुछ ज्यादा थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वे चौथी कक्षा में पढ़ते थे तभी से जिम जाने का उन्हें जुनून सवार हुआ। हालांकि वे उस समय कंटिन्यू नहीं रह पाए किंतु जब वे 11 वीं कक्षा में पहुंचे उसके बाद तो मानो जिम जाने का जुनून उन पर पूरी तरह हावी रहा। उनके इसी जुनून को देख कर जिम के ट्रेनर ने उन्हें पावरलिफ्टिंग की सलाह दी।
उसके बाद उन्हें पावरलिफ्टिंग का ऐसा जुनून सवार हुआ की उन्होंने जिला स्तर पर अपना परचम लहराया। उसके बाद तो सुदर्शन ने पलटकर पीछे नहीं देखा। अपने वर्ग में कभी चैंपियन तो कभी सिल्वर पर संतोष करने के बाद पावरलिफ्टिंग में उनका जुनून सिर चढ़कर बोलने लगा।
यही वजह रही कि सुदर्शन अपने वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर 3 बार और प्रदेश स्तर पर सात बार चैंपियन रहे। अब यह उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है कि एशियन चैंपियनशिप में उनका चयन हुआ है। टाइम्स एमपी से विशेष बातचीत में सुदर्शन ने बताया कि अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता के सपोर्ट को वे प्रथम पायदान पर मानते हैं।
दबंग पुलिस ऑफिसर के पुत्र हैं सुदर्शन
सुदर्शन को ज्यादातर सानिध्य अपनी माता का मिला। पिता शेषनारायण तिवारी मध्य प्रदेश पुलिस ने सीएसपी है। अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान, दबंग और ईमानदार छवि के इस पुलिस अफसर के बेटे ने यह जो उपलब्धि हासिल की है, उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
सुदर्शन के चाहने वाले इस बात की दुआ कर रहे हैं की सुदर्शन इस एशियन चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाकर इंदौर ही नहीं मध्य प्रदेश का नाम एशिया में रोशन करेगा।