“ऑपरेशन पवित्र” की बड़ी कामयाबी: देवास पुलिस ने 52 आदतन अपराधियों को ₹27.50 लाख से करवाया बाउंड ओवर

देवास, 29 अप्रैल 2025: देवास पुलिस ने ज़िले में शांति व्यवस्था कायम रखने और अपराध पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन पवित्र” के तहत 52 आदतन अपराधियों को कुल ₹27.50 लाख की राशि से बाउंड ओवर किया गया है। यदि ये अपराधी बाउंड ओवर की अवधि में दोबारा अपराध करते हैं, तो उन्हें यह राशि जमा करनी होगी या सीधे जेल भेजा जाएगा।

Rai Singh Sendhav

“ऑपरेशन पवित्र” के तहत सख़्त कार्यवाही

इस अभियान का उद्देश्य ज़िले में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नियंत्रण रखते हुए आम जनता को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है। बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के प्रावधानों के तहत इन अपराधियों को 6 माह से लेकर 1 वर्ष तक की अवधि के लिए बाउंड ओवर किया गया है।

मुख्य थानों की कार्यवाही

• थाना कोतवाली ने 10 अपराधियों को ₹10 लाख से बाउंड ओवर किया।

• थाना हाटपीपल्या ने 19 अपराधियों को ₹4 लाख से बाउंड ओवर किया।

• थाना कन्नौद ने 6 अपराधियों को ₹6 लाख से बाउंड ओवर किया।

• थाना नाहर दरवाजा ने 4 अपराधियों को ₹2 लाख से बाउंड ओवर किया।

• थाना खातेगांव ने 5 अपराधियों को ₹50 हजार से बाउंड ओवर किया।

• थाना सोनकच्छ ने 8 अपराधियों को ₹5 लाख से बाउंड ओवर किया।

थाना प्रभारियों ने बताया कि ये आरोपी आये दिन मारपीट, झगड़े और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे, जिससे क्षेत्र में अशांति फैली हुई थी। इनकी लगातार शिकायतें मिलने के बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट न्यायालय से आदेश प्राप्त कर सख्त कार्यवाही की गई।

“ऑपरेशन पवित्र” की अब तक की प्रगति

यह अभियान 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ हुआ था और अब तक कुल 2,550 अपराधियों के विरुद्ध ₹16.30 करोड़ रुपये की राशि से बाउंड ओवर की कार्यवाही की जा चुकी है।

पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश

एसपी श्री गेहलोद ने कहा, “ऑपरेशन पवित्र का उद्देश्य साफ़ है—आदतन अपराधियों को या तो सुधारने का मौका देना या फिर क़ानूनी शिकंजे में लेना। इससे जिले में अपराध दर में गिरावट और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।”

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks