राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत विज्ञान सप्ताह का कार्यशाला के साथ समापन

देवास। बुधवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजी राव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास द्वारा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित विज्ञान सप्ताह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए गए
कार्यक्रम के संयोजक प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने विस्तारपूर्वक राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का महत्व बताते हुए अतिथि परिचय दिया। जिसमें प्रथम विषय शोध एवं अनुसंधान में रोजगार के अवसर था जिसे डॉक्टर गिरीश शिव शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास द्वारा प्रस्तुत किया गया उन्होंने विद्यार्थियों के लिए शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों को विस्तार पूर्वक समझायाl
कार्यक्रम मुख्य वक्ता केप्टन डॉ संजय सिंह बरोनिया ने ओजोन क्षरणः कारण, प्रभाव और समाधान विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि ओजोन परत ऑक्सीजन परमाणु से बनी गैस है यह स्ट्रेटोस्फ़ीयर में पाई जाती है ओजोन परत का क्षरण हो रहा है इसके क्षरण का कारण मानव द्वारा विभिन्न प्रकार के ओज़ोन डिप्लीटिंग सब्सटेंसस का उत्सर्जन एवं अन्य कई कारण है। मानव स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है जिसके कारण स्किन कैंसर, मोतियाबिंद इम्यूनिटी का कम होना आदि समस्याएं हो रही हैं। साथ ही इससे पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है और जैवविविधता पर भी इसका असर हो रहा है। पौधों की वृद्धि दर प्रभावित होती है। कृषि उत्पादन में गिरावट आ सकती है।
विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को में इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सर्वपाल सिंह राणा द्वारा की गई इन्होंने विज्ञान विषय के महत्व और शोध एवं अनुसंधान में रोजगार के अवसर विषय पर अपने विचार रखें साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि इस योजना मैं विद्यार्थी बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भागीदारी कर रहे हैं ।
डॉ राणा ने बताया कि वे सभी विद्यार्थी जो
आयु 21-24 वर्ष के बीच हैं
पूर्णकालिका शिक्षा में संलग्न नही हैं (दूरस्थ / ऑलाइन कार्यक्रमों की अनुमति है)।
पूर्णकालिक रोजगार में नहीं हैं l
योग्यता : 10वीं पास, 12वीं पास, स्नातक, या आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा। ऐसे विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत करके एक निश्चित राशि इस योजना से प्राप्त कर सकते हैं योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के अंतिम तिथि 12 मार्च है सभी इच्छुक पात्र व्यक्ति जो इसमें रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं महाविद्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैंl
कार्यक्रम का संचालन डॉ लीना दुबे सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र द्वारा किया गया एवं आभार विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति मालवीय द्वारा माना गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधार्थी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रतन सिंह अनारे, डॉ आरके मराठा डॉ जया गुरनानी डॉ सीमा सोनी डॉ ममता झाला डॉ आराधना डिकुना डॉ श्याम सुंदर चौधरी डॉ माया ठाकुर प्रोफेसर निहारिका उपाध्याय डॉ कैलाश यादव डॉक्टर हेमंत मंडलोई आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेl

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks