शिप्रा ब्रिज पर भीषण दुर्घटना, डंपर चालक की मौत

कंटेनर में पीछे से जग घुसा डंपर

देवास। बीती रात शिप्रा ब्रिज पर भीषण दुर्घटना हो गई। वहां एक कंटेनर में पीछे से आ रहे डंपर का चालक वहां पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और पीछे से जा घुसा। इस दुर्घटना में कंटेनर के पिछले हिस्से में डंपर का अगला हिस्सा फस गया। जिसके चलते डंपर का ड्राइवर भी काफी समय तक अपने वाहन में फंसा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जेसीबी मशीन बुलवाई। जेसीबी की मदद से डंपर चालक को वहां से बाहर निकाला गया। डंपर चालक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में मृतक डंपर चालक का पोस्टमार्टम किया गया।
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks