कल श्रावण मास की अंतिम सवारी में सीआरपीएफ बैंड शामिल होगा

सवारी में शामिल होंगे सीएम
Ujjain | श्री महाकालेश्वर मंदिर में वर्ष भर के सभी त्यौहार व पर्व सबसे पहले बाबा महाकाल के आंगन में मनाए जाते है। इस बार भी श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर 19 अगस्त सोमवार को सुबह भस्म आरती के दौरान भगवान पर महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी जाएगी। इसके बाद भगवान को लड्डूओं का महाभोग अर्पित होगा। इसी दिन सोमवार को राजा महाकाल की श्रावण मास की अंतिम व क्रम अनुसार पांचवी सवारी भी नगर भ्रमण पर निकलेगी। पांचवी सवारी में इस बार सीआरपीएफ पुलिस का करीब 50 सदस्यीय बैंड शामिल होगा। वहीं सभामंडप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूजन करेंगे।
इस बार संयोग है कि श्रावण की शुरूआत सोमवार से हुई है। वहीं अब श्रावण मास का समापन भी सोमवार को हो रहा है। इसी दिन श्रावण पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को अल सुबह होने वाली भस्म आरती के दौरान पुजारी-पुरोहितों द्वारा भगवान महाकाल को राखी बांधी जाएगी। इसी दिन भगवान को पुजारी परिवार द्वारा असंख्य बेसन के शुद्ध घी से निर्मित लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। महाभोग अर्पित होने के बाद से ही दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद वितरित किया जाएगा। भगवान महाकाल के लिए कई स्थानों से राखी पहुंचती है।