तहसीलदार के आदेश पर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद फिर किया दबंगों ने कब्जा
देवास। देवास जिले के पीपलरावां में कुछ दबंगों ने शासकीय जमीन के साथ सार्वजनिक रास्ते पर ही कब्जा कर रखा है। यह अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में तहसीलदार द्वारा आदेश पारित किया गया था। नायब तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटा भी दिया गया था। किंतु दबंग के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने उक्त शासकीय भूमि और रास्ते फिर कब्जा जमा लिया। ग्रामीण किसान तो परेशान हो ही रहे हैं साथ ही इस रास्ते का उपयोग छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल आने-जाने में भी होता है। बारिश के मौसम में तो बच्चों की फजीहत हो जाती है। इसी मामले को लेकर एक बार फिर किसानों ने तहसीलदार से गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि मामला पीपलरावां के मीठी कुंडी से किड़ई और वार्ड क्रमांक 12 व 2 से होकर गुजरने वाले रास्ते का है। जो इस समय पूरी तरह दबंगों के कब्जे में है। किसानों ने अपनी शिकायत में बताया है कि यह भूमि सरकारी है जो सर्वे नंबर 1862, 1860, 1859 जो राजस्व रिकॉर्ड में भी शासकीय भूमि है।
गांव के किसानों ने तहसीलदार को आवेदन देकर गुहार लगाई है की उक्त अतिक्रमण को एक बार फिर से हटकर सरकारी जमीन और रास्ते को बहाल किया जाए। ग्रामीणों ने कहा है कि यह मार्ग अगर नगर परिषद सीमेंट कंक्रीट का बना देती है, तो बार-बार इस पर किए जाने वाले अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी।
