आर्थिक परियोजना के साथ प्राकृतिक संरक्षण का विकल्प ही विकास का सही प्रकल्प- डॉ भरत शर्मा

Indore. अथर मोटर्स के इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के शीरीन के उद्घाटन के अवसर पर उक्त विचार मुख्य अतिथि डॉ. भरत शर्मा (सदस्य – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) ने व्यक्त किए और आपने देश के औद्योगिक विकास में पर्यावरण अनुकूल प्रकल्पों को बढ़ावा देने पर भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद किया और द्वीपज्योति एक्ज़िम प्रा.लि. के संस्थापकों श्री सतीश अरोड़ा, दीपक अरोड़ा और दीपिका तनेज़ा को बधाई दी । आपने कहा कि इस तरह के प्रकल्पों से जिसमें वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण कम होता है, हम सब इनका उपयोग कर किसी ना किसी रूप में प्रकृति के संरक्षण में अपनी आहुति दे रहे है ।

Rai Singh Sendhav

डॉ भरत शर्मा ने फ़ीता काटकर और महाकाल भगवान का पूजन कर संस्थान का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि का स्वागत शाल श्रीफल देकर किया और स्मृतिचिह्न दे सम्मान किया।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने इस शोरूम के उद्घाटन पत्र पर हस्ताक्षर कर बधाई प्रेषित की। यह पत्र मुख्य अतिथि डॉ भरत शर्मा और विशेष अतिथि उद्योगपति श्री सुनील पटेल द्वारा संस्था और उसके कर्मचारियों को समर्पित किया।

द्वीपज्योति एक्ज़िम प्रा.लि. द्वारा योजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के कई गणमान्य नागरिक, हीरो मोटर्स, अथर मोटर्स के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी आमंत्रित थे।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks