स्थानांतरित 11 न्यायाधीशों का जिला अभिभाषक संघ ने स्वागत कर दी विदाई

देवास। जिला एवं सत्र न्यायालय देवास में पदस्थ 11 न्यायाधीश अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित हुए। जिनका विदाई एवं स्वागत समारोह जिला अभिभाषक संघ द्वारा संघ परिसर में आयोजित किया गया।

Rai Singh Sendhav

अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि  द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनु सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटूम्ब न्यायालय सविता सिंह  प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, देवास के द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश डॉ. कु. महजबीन खान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शिव कुमार कौशल, सप्तम व्यवहार न्यायाधीश, कनिष्ठ खण्ड अब्दुल अजहर अंसारी, षष्ठम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड आफरीन युसूफजई, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड के प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश श्वेता अग्रवाल, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्रीमती नेहा पाराशर, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड के तृतीय अति. न्यायाधीश सुश्री पारूल जैन, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड के चतुर्थ अतिरिक्त न्यायाधीश सुश्री संध्या मुगदल आदि देवास से अन्य स्थानों पर स्थानांरित हुए। सभी स्थानांतरित न्यायधीशों का जिला अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष पंकज पड्या, उपाध्यक्ष (महिला) गीता शर्मा, सचिव अतुल कुमार पंड्या, सहसचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला आदि पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत कर व शुभकामनाएं देते हुए श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी समस्त स्थानांतरित न्यायाधीशों के कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा। संचालन सचिव अतुल कुमार पंड्या ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष पंकज पड्या ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता बडी संख्या में मौजुद थे।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks