देवास। श्रीराम जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक आयोजनो के साथ सर्वजाति निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन होगा। श्रीराम हनुमान सेवा सेवा संचालन समिति अध्यक्ष दिलीप बांगर ने बताया की चैत्र नवरात्री के पावन अवसर पर प्रभु श्रीराम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ श्रीराम मंदिर इटावा पर मनाया जायेगा। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन संध्या जैसे आयोजनों के अलावा 18 अप्रैल को सामूहिक विवाह समारोह होगा। 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव ठीक दोपहर 12 बजे महाआरती कर मनाया जाएगा। 17 से 23 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। वहीं रामनवमी पर मंदिर प्रागण में निर्मित गौशाला का शुभारम्भ होगा। समिति के भेरूसिंह ठाकुर, संतोष सिंह चावडा, राधेश्याम जी कारपेन्टर, मुकुल बांगर, कैलाश मामा गेहलोत, श्रीमती आशा बांगर, जीतमल प्रजापति ने नगर के समस्त श्रद्धालुओं से आगृह किया है कि होने वाले धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेवे।
