देवास का किया नाम रोशन
अमूल मजूमदार के रिकार्ड से महज 6 रन दूर..
इंदौर/देवास। इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मध्यप्रदेश का मैच हैदराबाद से हो रहा है। मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए देवास के अजय रोहरा ने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार दोहरा शतक बना डाला। अभी अजय 255 रन पर खेल रहे है। वे अभी तक के सर्वाधिक रिकार्ड अमूल मजूमदार के 261 रन से महज 6 रन दूर है।

सलामी बल्लेबाज अजय ने अपने 255 रन के स्कोर में 20 चौके व 5 छक्के लगाए। 255 रन बनाने के लिए उन्होंने 331 गेंदें खेली। अजय के कोच एवं चामुंडा क्रिकेट क्लब के सचिव आशीष सिंह ने टाइम्स एमपी से खास बातचीत में बताया कि अजय बहुत ही होनहार लड़का है। वह 15 वर्ष की उम्र से क्रिकेट के गुर सीख रहा है। गौरतलब तो यह है कि वह अंडर 16 और अंडर 19 खेले बिना डायरेक्ट 23 में आया। अपने पहले ही रणजी मैच में उसने जो धमाकेदार एंट्री की है, बेहद खुशी की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई की अजय कल सुबह अमूल मजूमदार के रिकार्ड को तोड़कर एक नया आयाम हांसिल करेंगे।
खेल के प्रति गंभीर अजय के बारे में आशीष सिंह का कहना है कि अजय 5-6 घंटे की नियमित प्रैक्टिस करते है। उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई की ऐसा प्रदर्शन रहा तो जल्द ही अजय IPL और भारतीय टीम में अपना स्थान बनाएंगे। अजय ने धमाकेदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि देवास का नाम गौरवान्वित किया है।
आपको बात दे हैदराबाद ने पहले खेलते हुए मात्र 124 रन बनाये थे। इस तरह कुल 415 रनों की बढ़त हो गई है।