क्राइम ब्रांच ने दी दबिश, 3 सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़े…
नगदी और सट्टा पर्ची सहित तीनों आरोपी गिरफ्तार…
क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई…
इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के हाट मैदान एरिया स्थित पानी की टंकी के नीचे सट्टे का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। एक चाय की दुकान पर अंको का दाव लगा कर चले जाने वाले सट्टे में कई लोग हार जीत करते थे। मुखबिर की सूचना पर जब यह जानकारी क्राइम ब्रांच को लगी तो क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों सटोरियों के कब्जे से करीब ₹8320 नगदी व सट्टा पर्ची तथा डायरी पेन जप्त किए गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर शहर द्वारा इंदौर शहर में संचालित अवैध जुए/सट्टे की गतिविधियों के बारे में सूचना संकलित कर उनके खिलाफ वैधानिक र्कायवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर मो. युसूफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम केा इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना मल्हारगंज पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा हाट मैदान एरिया में अचानक पहुंचकर दबिश दी गई जहॉ बहुत सारे लोग जिन्सी हाट मैदान में पानी की टंकी के नीचे एक चाय की दुकान पर सट्टे का दाव लगाते मिले। जिसमें इमरान नामक व्यक्ति सभी ग्राहकों से सट्टा में लगाई गई राशि जमा कर उन्हें अंको की पर्चियां वितरित कर रहा था। मौके पर उपस्थित सभी आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके नाम पते पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. इमरान पिता शहजाद खान उम्र 30 साल नि. 18/2 मल्हार पल्टन थाना मल्हारगंज इंदौर 2. विनीत पिता शंकरलाल नागौरी उम्र 48 साल नि. 349 एमजी रोड अग्रवाल का मकान थाना एमजी रोड इंदौर 3. मुनफ्फर पिता अनवर हुसैन उम्र 40 निवासी सेक्टर- ए मकान नं. 100 चंदन नगर गली नं. 03 थाना चंदन नगर इंदौर के होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 8320 रू. नगद व सट्टा पर्चियां डायरी पेन आदि सामग्री बरामद हुई जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी इमरान पिता शहजाद खान आदतन सटोरिया है जिसके विरूद्ध थाना मल्हारगंज में पूर्व में भी सट्टे के अपराध पंजीबद्ध हो चुके हैं। आरोपी इमरान जिन्सी हाट मैदान में चाय की दुकान संचालित करता है उसी की आढ़ में सट्टे का कारोबार करता है। इमरान के अलावा दोनों आरोपी विनित पिता शंकरलाल नागौरी एवं मुनफ्फर पिता अनवर हुसैन हाट मैदान में ही मजदूरी का काम करते हैं व सट्टे के कारोबार में आरोपी इमरान के सहयोगी है। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना मल्हारगंज में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।