जहां गढ़ा जाता है देश का भविष्य, वही उड़ेली जाती है शहर भर की गंदगी

कन्नौद( कमल गर्ग राही)। यह है कन्नौद का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी आईटीआई… जहां सैकड़ों विद्यार्थी सुनहरे भविष्य का सपना संजोकर आते हैं… जहां देश का भविष्य गढ़े जाते है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर शहर भर की गंदगी उड़ेली जाती है। जी हां आईटीआई के ठीक सामने ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया गया है जहां से गुजर कर विद्यार्थियों को अपने संस्थान पहुंचना होता है। गंदगी और बदबू से परेशान विद्यार्थी बीमारी की दहलीज पर खड़े नजर आते हैं। एसडीएम और कलेक्टर सहित कई जिम्मेदारों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

Rai Singh Sendhav

कन्नौद शहर का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और शहर की गंदगी का गहरा नाता है। यहां आईटीआई में जाने वाले हर विद्यार्थी और प्रशिक्षक को इसी ट्रेचिंग ग्राउंड की गंदगी से गुजरना होता है। गंदगी और बदबू के बीच प्रशिक्षु क्या प्रशिक्षण लेकर अपना भविष्य गढ़ेंगे इस बात अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। संस्थान के जिम्मेदार के बार SDM, कलेक्टर से गुहार लगा चुके हैं। नगर पालिका के CMO खुद कहते है कि उनके पास इसके अलावा ट्रेचिंग ग्राउंड की कोई जमीन नही है। इसका मतलब साफ है कि इस समस्या से निजात दिलाने में नगर पालिका अपने आपको असमर्थ मानकर चल रही है।

बाइट01 – प्रशिक्षु विद्यार्थी
बाइट02- ट्रेनर, ITI, कन्नौद
बाइट03- cmo

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks